Saturday, June 17, 2017

Final #india v/s #Paakistan meeting of Nawaz

Meeting in Pakistan live
Nawaz,Army chief and Hafiz

Nawaz- हां जी बतायें कल की जंग का क्या feed back

Army chief - PM साहेब बॉर्डर पर attack तो कर रहे है लगातार पर जिहादी जा नही पा रहे हिन्दुस्तानी फ़ौज ने नाक में दम कर रखा है ।

नवाज़- अरे यार चुप भी रहो मैं कल की जंग की बात कर रहा हूँ।

हाफिज - जनाब भेज तो हम रोज़ रहे है पर जाते ही मारे जा रहे एक भी नही बच रहा जिहादी।

नवाज़- ओफ़ ओ यारो फाइनल जो कल होना है india v/s पाकिस्तान का उसकी बात कर रहा हूँ।

Army chief and हाफ़िज़ -जंग की क्या बात करे लड़के बहुत demoralizing महसूस कर रहे है कप्तान ने msg किया है कि कैसे भी कर के विराट,रोहित,गब्बर,भुवनेस्वर,अश्विन पर कश्मीर से लड़के बुलाकर पत्थर फिकवा दे 15 मिनिट बाकि हम निबट लेंगे ।

नवाज़- खेलने गये है इंग्लैंड बाते कर रहे है कश्मीर की क्या हो गया है इन लड़को को ।

हाफिज-लड़के कह रहे है इमरान पाजी को भेज दो boost up हो जायेंगे ।

नवाज़- अब्बल तो इमरान opposition पार्टी का है दूसरी बात chief जैसे आप बॉर्डर पर flop है हाफिज़ ओर तुम कश्मीर में वैसे ही टीम के लड़के हिंदुस्तान के आगे बेबस है इंग्लैंड में ।
इस फाइनल हारने के बाद सब लड़कों को पत्थर फेंकने पर लगा दो कश्मीर में शायद कोई निशान लग जाये इन्हें भी तो पता लगे कि खेलने में ओर पत्थर फेंकने में कितना अंतर है।

No comments:

Post a Comment